मंगलवार, 8 मई 2012

कल मैंने पॉल दिनाकरण के फर्जीवाड़े का खुलासा किया था , जिसका दूसरा भाग आप लोगों के लिए लिख रहा हूँ . क्यों की मै गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करता हूँ ,इसकारण शब्द और मात्राएँ थोड़ी यहाँ वहां हो जाती है , जिसे आप भावनाओ को समझते हुए खुद ही समझने का प्रयास करें , ऐसा मेरी आप लोगों से विनती है .
खैर आगे ..
"केरला पराया क्रिस्टियन संस्थन" और "चेरियन मद्रास मिसन हॉस्पिटल" ये दोनों संस्तान की एक शाखा संस्था बनाई जिसका नाम है "फ्रोंतीएर लाइफ लाइन "
उस वक़्त तत्कालीन आंध्र प्रदेश कांग्रेस मुख्या मंत्री येदुदास समुअल राजशेखर रेड्डी को ये आदेश हुआ की वो तिरुपति स्तिथ तिरुमाला तिरुपति देव संसथान द्वारा संचालित "वेंकटेश्वर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस" (जो की एक जाना माना कार्डिएक टेली मेडिकल फसिलिटी वाली संस्था है ) की प्रोपर्टी ज़मीन हॉस्पिटल सब कुछ "फ्रोंतीएर लाइफ लाइन " को दान के रूप में दे देवे. ये आदेश और कोई नहीं बल्कि सोनिया गाँधी के द्वारा दिया गया था .. इटली स्तिथ कैथोलिक कमुनिटी के प्रमुख ने सोनिया से ऐसा करने को कहा था .

मित्रो , "वेंकटेश्वर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस" पूरी तरह से हिन्दुओं द्वारा दिए गुए दान द्वारा चलता था , जिसका "केरला पराया क्रिस्टियन संस्थन" और "चेरियन मद्रास मिसन हॉस्पिटल" मद्रास ,तमिलनाडु से कोई लेना देना नहीं था .. तिरुमाला तिरुपति देव संसथान को कहा गया की तिरुपति में १५० करोड़ का भव्य हॉस्पिटल बनेगा जिसमे ६० करोड़ -तिरुमाला तिरुपति देव संसथान देगा और बाकि पैसे आंध्र सरकार देगी . मतलब आधा पैसा हिन्दुओं का , आधा पैसा आंध्र सरकार का और मौज करेगी ""केरला पराया क्रिस्टियन संस्थन" और "चेरियन मद्रास मिसन हॉस्पिटल" . बंधुओ ऐसे हरामखोरी तो मैंने अपनी जीवन में कभी नहीं सुनी ..

तिरुमाला तिरुपति देव संसथान खुद सक्षम है ऐसे दर्ज़नो हॉस्पिटल खोल सकती है और सेवा कर कर सकती है , सोनिया द्वारा गठजोड़ कराया गया ये प्लान सिर्फ हिन्दुओं के पैसे को क्रिस्टियन मिसन में प्रयोग करना और सरे क्रिस्टियन डाक्टर और नर्सों को वहां नौकरी देना है . साथ ही पॉल दिनाकरण द्वारा संचालित "जीसस काल्स" संस्था को एक अलग से बड़ा हाल बना कर देना ताकि वो लोगों को सम्मोहन कर उनका धर्म परिवर्तन कर सके ..

धर्म के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने वाला यह घिनौना खेल उस नागिन द्वारा खेला जा रहा है जिसने पुरे भारत पर फ़न-फैलाये कुंडली मरे बैठी हुई है .. पॉल दिनाकरण तो मात्र एक मोहरा है. अगर जल्द ही इसका कोई इलग नहीं किया तो इसु इसु या अल्लाह अल्लाह बोलना सुरु कर दो..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें