मंगलवार, 8 मई 2012


इस व्यक्ति (बिल गेट्स ) ने 5000 करोड़ दान में देकर भारत के 70 करोड़ किसानो के भविष्य को बर्बाद करने का षड़यंत्र रचा है!

इस इमेज को देखकर आप समजेंगे की यह सही बात नहीं है लेकिन ये हकीकत है .ये आदमी ने पिछले 10 सालो में भारत में दान के नाम पर 5000 करोड़ खर्च किया है .उस दान के नाम पर असल में भारत की सरकार ने इसके साथ किसानो को बेच देने का समझोता किया है .जिनकी संख्या भारत में 70 करोड़ है .ये असल . में मोनसेंटो कम्पनी का हिस्सेदार और G.M. FOOD का सबसे बड़ा पैरोकार है ,
मोनसेंटो वाही कम्पनी है जिसकी वजह से भारत के किसान आत्महत्या कर रहे ,लाखो हेक्टारे की जमीन बंजर हो चुकी .करोडो लोग बीमार हो चुके हैं .अब ये अमीरजादा और मोनसेंटो मिलकर भारत में एक ऐसा अभियान चलाने जा रहे जिसके भोजन उगाने के लिए ये कंपनियां लगायेंगे और किसानो से खेती छुडवाई जायेगी और इन्ही कंपनियों में किसान मजूदरी करेगा . सरकार ने चंद कंपनियों के फायेदे के लिए70 करोड़ गरीब किसानो को इनके हाथो बेच दिया है .
ध्यान रहे ये वही व्यक्ती जो भारत में दान देने के बहाने आता रहा है और सरकार और मीडिया ने जमकर इसकी तारीफे की हैं लेकिन अब इसकी हकीकत खुलने लगी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें