दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लग्जरी रेलगाड़ियों में से एक राजस्थान की
'पैलेस ऑन व्हील्स' बुधवार को नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से इस
वर्ष के पर्यटन सत्र में सप्ताह भर के सफर पर अपने अंतिम फेरे के लिए रवाना
हुई. इस शाही रेलगाड़ी में कुल 47 पर्यटक यात्रा कर रहे हैं.
'पैलेस ऑन व्हील्स' के महाप्रबंधक प्रदीप बोहरा ने बताया कि इस पर्यटन सत्र में पैलेस ऑन व्हील्स का सफर काफी उत्साहजनक रहा है. इस सत्र में शाही गाड़ी ने कुल 34 फेरे लगाए और 3,080 पर्यटकों ने यात्रा की. इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में 423 पर्यटक अधिक हैं.
उल्लेखनीय है कि शाही रेलगाड़ी पेलेस ऑन व्हील्स में सफर करने के लिए प्रति व्यक्ति प्रति रात्रि किराया 670 अमेरिकी डॉलर है. दो व्यक्तियों के एक साथ यात्रा करने पर यह किराया 500 डॉलर प्रति यात्री और तीन व्यक्तियों के एक साथ यात्रा करने पर 450 डॉलर प्रति व्यक्ति प्रति रात्रि किराया निर्धारित है.
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक प्रमोद शर्मा ने बताया कि सात दिन के सफर में यह शाही रेलगाड़ी पर्यटकों को जयपुर, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर एवं आगरा की यात्रा करवाती है. यात्रियों की सुविधा के लिए रॉयल्स स्पा, इंटरनेट, सेटेलाइट टी.वी., पत्र-पत्रिकाएं जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.
वातानुकूलित शाही रेलगाड़ी में 20 सैलून हैं, जिनमें 14 सैलून यात्रियों के लिए, दो शानदार रेस्टारेंट 'महाराजा' एवं 'महारानी', एक बार रूम, रेस्त्रां लॉज और सभी यात्री सैलून राजसी सुख-सुविधाओं से युक्त हैं.
'पैलेस ऑन व्हील्स' के महाप्रबंधक प्रदीप बोहरा ने बताया कि इस पर्यटन सत्र में पैलेस ऑन व्हील्स का सफर काफी उत्साहजनक रहा है. इस सत्र में शाही गाड़ी ने कुल 34 फेरे लगाए और 3,080 पर्यटकों ने यात्रा की. इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में 423 पर्यटक अधिक हैं.
उल्लेखनीय है कि शाही रेलगाड़ी पेलेस ऑन व्हील्स में सफर करने के लिए प्रति व्यक्ति प्रति रात्रि किराया 670 अमेरिकी डॉलर है. दो व्यक्तियों के एक साथ यात्रा करने पर यह किराया 500 डॉलर प्रति यात्री और तीन व्यक्तियों के एक साथ यात्रा करने पर 450 डॉलर प्रति व्यक्ति प्रति रात्रि किराया निर्धारित है.
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक प्रमोद शर्मा ने बताया कि सात दिन के सफर में यह शाही रेलगाड़ी पर्यटकों को जयपुर, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर एवं आगरा की यात्रा करवाती है. यात्रियों की सुविधा के लिए रॉयल्स स्पा, इंटरनेट, सेटेलाइट टी.वी., पत्र-पत्रिकाएं जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.
वातानुकूलित शाही रेलगाड़ी में 20 सैलून हैं, जिनमें 14 सैलून यात्रियों के लिए, दो शानदार रेस्टारेंट 'महाराजा' एवं 'महारानी', एक बार रूम, रेस्त्रां लॉज और सभी यात्री सैलून राजसी सुख-सुविधाओं से युक्त हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें